लोहाघाट (चंपावत)। लोहाघाट निवासी 78 वर्षीय लीलावती देवी का कहना कि मतदान कर उन्हें खुशी हुई है। लोकतंत्र में मतदान की अहमियत होती है। लोगों को अपने वोट की ताकत को पहचानना चाहिए। एक मजबूत सरकार और दमदार नेता चुनने में व्यक्ति का एक-एक वोट महत्वपूर्ण होता है।
पहली बार वोट डालना अच्छा लगा
लोहाघाट (चंपावत)। पहली बार मतदान करने वाले ऋषभ राय का कहना है कि लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार मतदान करके अच्छा लगा। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर देने, सरकारी नौकरियों को बढ़ाने, सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस में युवाओं की भर्तियां खोलने की उम्मीद के मतदान किया। संवाद
94 वर्षीय जयदत्त बूबू ने पत्नी संग किया मतदान
लोहाघाट (चंपावत)। लोकसभा चुनाव में लोहाघाट नगर के ऋषेश्वर वार्ड निवासी 94 वर्षीय जय दत्त ओली ने अपनी पत्नी 84 वर्षीय जानकी आमा ओली के साथ मतदान किया। आमा बूबू ने घर से करीब 400 मीटर दूर बने मतदान केंद्र में जाकर अपना मताधिकार का प्रयोग किया। जयदत्त बूबू कहते हैं कि चाहे नगर निकाय के चुनाव हो, लोकसभा या विधानसभा। वह हमेशा मतदान करते रहे हैं।