देहरादून के एक युवक की राफ्टिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि, इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को शिकायत नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। बुधवार को रतनपुर पटेलनगर देहरादून निवासी सागर नेगी (28) पुत्र रणजीत सिंह दोस्तों के साथ मुनि की रेती में रिवर राफ्टिंग के लिए आया था। पूर्णानंद में एक एडवेंचर कंपनी कार्यालय से राफ्ट हायर किया। शिवपुरी से सभी ने राफ्टिंग करना शुरू किया। हेवलनदी और गंगा का संगम स्थल फूलचट्टी के पास युवक गंगा में उतरा। कुछ समय बाद बेहोश हो गया।
आनन-फानन गाइड ने युवक को राफ्ट पर खींचा और सुरक्षित स्थान पर गंगा किनारे राफ्ट लगा दी। गाइड ने युवक को सीपीआर भी दिया। स्वास्थ्य बिगड़ता देख उसे एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रथम दृष्टया मौत का कारण डूबना बता रही है। टिहरी पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान ने बताया कि युवक राफ्टिंग के दौरान गंगा में उतर गया था। तैराकी के दौरान संभवत: उसके पेट में पानी अधिक चला गया। जिससे तबीयत बिगड़ गई। मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारणों का पता चलेगा।