कर्णप्रयाग में एक व्यक्ति नदी में बह गया। अलकनंदा व पिंडर नदी के संगम पर घटना हुई। संगम स्थल पर अंत्येष्टि में गए लोगों ने नदी में डूबते व्यक्ति को देखा। लोगों ने बताया कि नदी की तेज धारा में डूबता व्यक्ति हाथ पैर मारते हुए बचाओ बचाओ की चीख पुकार मचा रहा था। सूचना पर थाना कर्णप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं डीडीआरएफ , एसडीआरएफ की टीम ने भी व्यक्ति को ढूंढने के लिए सर्च अभियान शुरू किया।
अंत्येष्टि में गए लोगों ने बताई घटना अलकनंद व पिंडर नदी के संगम पर हादसा नदी में बहा व्यक्ति
RELATED ARTICLES