हल्द्वानी। कोतवाली से सटे संकटमोचन मंदिर में मंगलवार रात हुई चोरी की घटना का पुलिस ने बुधवार रात पर्दाफाश कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के जरिये पहचान करने के बाद पुलिस ने युवक रिजवान को गिरफ्तार कर लिया। उससे चुराई गईं मूर्तियां व अन्य सामान बरामद हो गया। चोरी की इस वारदात का बुधवार सुबह छह बजे खुलासा हुआ था। नजदीक की रहने वालीं संगीता रौतेला गणेश वंदना के लिए मंदिर पहुंचीं तो उन्होंने मूर्तियां गायब पाईं। बाद में पता चला कि चोर मूर्तियां ही नहीं, बल्कि पूजापाठ के लिए रखी सामग्री तक ले गया। अति सुरक्षित इलाके में चोरी की इस घटना के बाद पुलिस पर जल्द खुलासे के दबाव था।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी के नेतृत्व में टीम बना दी थी। दूसरी तरफ कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव सीसीटीवी के जरिये युवक की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने प्रेम टॉकीज के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग के अंदर से बनभूलपुरा इलाके के जवाहरनगर निवासी रिजवान को गिरफ्तार कर लिया। उससे बरामद सामान में भगवान गणेश समेत पूरे शिव परिवार की मूर्तियां, शिवलिंग, त्रिशूल, गोलज्यू महाराज की मूर्ति, सिंहासन, नाग का स्वरूप, कान्हा की बांसुरी व अन्य कई देवी-देवताओं की मूर्तियां व दिए आदि शामिल हैं। चुराए गए डेढ़ हजार रुपये भी बरामद हुए। सामान मिलने के बाद पुजारी हरिश्चंद्र जोशी और उनकी पत्नी मंजू जाेशी ने राहत की सांस ली।
आरोपी पर आठ साल में 11 मुकदमे
हल्द्वानी। गिरफ्तार रिजवान पर पिछले आठ साल में 11 मुकदमा दर्ज हुए। ज्यादातर मामले चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम व लूट के हैं। उस पर पहला मुकदमा वर्ष 2017 में चोरी व सामान की बरामदगी का दर्ज हुआ था। अगले साल वह आर्म्स एक्ट में नामजद हुआ। फिर कई बार चोरी के मामलों में गिरफ्तार हुआ। पिछले साल भी आर्म्स एक्ट में जेल गया था।