हल्द्वानी। सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत के बाद नगर निगम ने सिंधी चौराहा स्थित नजूल भूमि को अपने कब्जे में ले लिया है। आसपास के लोगों को चेताया है कि यहां कूड़ा न डालें। दोबारा कब्जा करने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में स्थानीय निवासी की ओर से शिकायत की गई थी कि सिंधी चौराहा स्थित 1200 वर्गफीट नजूल भूमि पर किसी अन्य व्यक्ति ने कब्जा किया है। नगर निगम के अभिलेखों में उक्त भूमि का मिलान किया तो पाया कि यह निगम के रिकाॅर्ड में नजूल में दर्ज है। किसी समय इसे प्याऊ लगाने के लिए लीज पर दिया गया था। लीज खत्म हो चुकी है लेकिन वहां अन्य व्यक्ति ने कब्जा किया था। उन्होंने कहा कि कब्जेदार को चेतावनी दी गई कि भविष्य में वह इस जमीन पर कब्जा न करे।
नगर निगम ने सिंधी चौराहा पर कब्जे में ली नजूल भूमि
RELATED ARTICLES