हल्द्वानी। जिला प्रशासन के निर्देश पर बृहस्पतिवार को एसडीएम राहुल शाह ने चौसला गांव का दौरा किया। उन्होंने वहां सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को सरकारी भूमि से कब्जा खाली करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग की टीम के साथ गांव पहुंचे एसडीएम शाह ने सरकारी भूमि पर वर्तमान में अतिक्रमण की स्थिति की जांच की और पूर्व में जारी किए गए अतिक्रमण हटाने के आदेशों का भौतिक सत्यापन किया। मौके पर देखा कि किन स्थानों पर अतिक्रमणकारियों की ओर से स्वयं अतिक्रमण हटाया जा रहा है और कहां अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है।
एसडीएम शाह ने बताया कि पूर्व में गांव के नौ लोगों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए गए थे। उनमें से पांच अतिक्रमणकारियों की ओर से स्वयं अपने अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसमें एक मस्जिद भी शामिल है। एसडीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर मौजूद सरकारी भूमि का सीमांकन कर अभिलेखों में दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारी और लेखपाल को शेष अतिक्रमण को हटाने के लिए जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट, राजस्व निरीक्षक अशरफ अली व लेखपाल अनिता पांडे आदि मौजूद रहे।