कालाढूंगी। कॉर्बेट हेरिटेज जंगल सफारी जोन में एक नई पहल की शुरुआत की गई है। इसके तहत मूसाबंगर गांव की महिलाओं द्वारा बनाए गए गार्बेज बैग अब सफारी में जाने वाले पर्यटकों के लिए अनिवार्य कर दिए गए हैं। यह कार्य विश्व प्रकृति निधि (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) हल्द्वानी के सहयोग से हुआ है। हेरिटेज सफारी गेट पर रखे गए गार्बेज बैग की कीमत 50 रुपये रखी गई है। यह पैसा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया जाएगा। इससे महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा और पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा।
वन विभाग द्वारा इको टूरिज्म के अंतर्गत शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और जंगल क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखना है। कार्यक्रम में कॉर्बेट ग्राम विकास समिति, नेचर गाइड एसोसिएशन और वन विभाग की टीम ने सहभागिता की। इस योजना को मूर्त रूप देने में संतोषी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ ही ललिता बुधलाकोटी, निर्मला देवी, भावना जोशी, गीता पंत, गीता सती और ममता जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।