टूर एंड ट्रेवल एजेंसी चलाने वाले लोगों ने दंपती पर कार किराये पर लेकर जाने के बाद धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर जांच की मांग की है। आरोप है कि दंपती कार तो वापस कर गए, लेकिन किराया नहीं दिया। पीड़ित सुनील अग्रवाल, नरेश और चरणजीत सिंह ने एसएसपी अजय सिंह को शिकायत करते हुए बताया कि वे टूर एंड ट्रेवल का काम करते हैं। जनवरी में एक दंपती ने गुड़गांव जाने के लिए सुनील व नरेश की ऑनलाइन कार बुक की। दो दिन बाद गुड़गांव से लौटने के बाद उन्होंने दो महीने के लिए फिर से कार बुक करने को कहा। शिकायतकर्ता ने बताया कि 1.40 लाख रुपये किराये पर दंपती को कार उपलब्ध करा दी। दंपती की मांग पर एक सिक्योरिटी गार्ड भी उपलब्ध करा दिया। इसका एक महीने का किराया 40 हजार रुपये तय हुआ। वाहन ले जाने के दौरान आरोपियों ने गार्ड के किराये का भुगतान तत्काल कर दिया और कार का किराया अगले महीने देने की बात कही। दो महीने बाद जब रुपये की मांग की गई तो दंपती ने चेक दे दिया। कहा कि जब बैंक में चेक लगाए तो अलग-अलग कारणों से बैंक ने चेक का भुगतान करने से मना कर दिया। आरोप है कि दंपती कार तो वापस कर गए, लेकिन कराया नहीं दिया। अब धमकी दी जा रही है।
कार किराये पर लेकर जाने के बाद धोखाधड़ी का आरोप
RELATED ARTICLES