अल्मोड़ा। लोकसभा चुनाव के लिए जिले भर में 1117 यात्री वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। जिले की अधिकांश सड़कों से केमू, रोडवेज बस और टैक्सी गायब हैं। ऐसे में शनिवार यानी आज भी यात्रियों को वाहनों के लिए भटकना होगा। लोगों को मतदान करने के बाद अपने कार्यस्थल तक पहुंचने के लिए वाहनों की कमी से जूझना होगा। लोकसभा चुनाव के लिए जिले की अल्मोड़ा, जागेश्वर, सोमेश्वर, द्वाराहाट, रानीखेत, सल्ट विधानसभाओं में केमू, रोडवेज बस, टैक्सी सहित 1117 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। 207 रोडवेज, केमू बस, 910 टैक्सी चुनाव ड्यूटी में हैं। बीते कई दिनों ने सड़कों पर अधिकांश केमू, रोडवेज बस और टैक्सी का संचालन न होने से यात्री परेशान हैं। शनिवार यानि आज पोलिंग पार्टियां मतदान कराकर लौटेंगी। ऐसे में यात्रियों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद कम है और उन्हें वाहनों के लिए जूझना होगा। संवाद
कोट
लोकसभा चुनाव के लिए 1117 बस, मैक्स और छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद वाहनों को अवमुक्त किया जाएगा। – अनीता चंद, आरटीओ, अल्मोड़ा।