लक्सर। पुलिस ने सुखवीर हत्याकांड का खुलासा करते हुए नशे के आदी खानाबदोश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद किया है। आरोपी ने नशे की हालत में फावड़े से वार कर सुखबीर की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेज दिया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ओसपुर गांव निवासी सुखवीर सिंह पर रविवार को सुल्तानपुर से गांव लौटते समय इस्माइलपुर मार्ग पर एक फक्कड़ ने उनसे फावड़ा छीनकर ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। सुखवीर को हरिद्वार के अस्पताल और बाद में जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
मामले में मृतक के पुत्र वेदपाल की ओर से अज्ञात के खिलाफ लूटपाट के इरादे से हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता हनुमान उर्फ पवन उर्फ केसरी उर्फ कैलाश उर्फ कंचन निवासी रानीखेत, जनपद अल्मोड़ा बताया है। आरोपी फक्कड़ है और नशा करने का आदी है। वह खानाबदोश जीवन जीता है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।