Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधबरेली के दो युवक गिरफ्तार स्प्रिट से बना रहे थे नकली शराब

बरेली के दो युवक गिरफ्तार स्प्रिट से बना रहे थे नकली शराब

हल्द्वानी। शराब पीने के शौकीनों को कम कीमत पर नकली शराब बेचकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले बरेली के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से नकली शराब के साथ ही काफी मात्रा में स्प्रिट भी बरामद हुई। इसी स्प्रिट के जरिये वे शराब बनाकर उसे बेचने की कोशिश में थे। आरोपियों से देशी और अंग्रेजी शराब की बोतल-पव्वे के नकली ढक्कन और स्टीकर भी मिले हैं। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र व सीओ सिटी नितिन लोहनी की देखरेख में कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ की टीम ने रविवार रात रामपुर रोड स्थित एक दुकान पर छापा मारा।

यहां से दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें बरेली की बदायूं रोड स्थित लाल फाटक इलाका निवासी सचिन और बारादरी थाना क्षेत्र के सतीपुर निवासी सोनू कश्यप शामिल हैं। दोनों के कब्जे से पुलिस को 40 लीटर नकली शराब, 20 लीटर स्प्रिट, दस लीटर पानी, 20 भरे हुए पव्वे, एक एल्कोमीटर, अंग्रेजी शराब की एक कंपनी के लोगो वाले 247 ढक्कन, बाजपुर डिस्टलरी के लोगो वाले 1746 ढक्कन के अलावा शराब की कई कंपनियों के खाली शीशियां भी बरामद हुईं। एक स्कूटी भी कब्जे में ली गई, इसी से वे नकली शराब की डिलीवरी करते थे।पुलिस ने दोनों के खिलाफ लापरवाही पूर्ण कार्य कर जानलेवा कृत्य करने के साथ ही धोखाधड़ी करके नकली ढक्कन-लेबल बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments