तेलपुर संपर्क मार्ग की हालत बहुत ही खराब है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं। बारिश होते ही सड़क तालाब बन जाती है। ऐसे में दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। सड़क ग्राम पंचायत मेहूंवाला को भी जोड़ती है। बड़ी संख्या लोग सड़क से विकासनगर बाजार आवागमन करते हैं। ग्रामीण लगातार सड़क की मरम्मत की मांग करते आ रहे हैं। स्थानीय निवासी अनुज चौहान, दीपक कुमार, प्रमोद, राकेश कुमार, प्रदीप, अरुण आदि ने बताया कि लंबे समय से सड़क क्षतिग्रस्त है, लेकिन लोनिवि के अधिकारी सड़क की मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बताया कि सड़क पर बने गड्ढों के कारण वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं।
बड़ी दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। बताया कि मेंहूवाला के ग्रामीणों को सड़क की मरम्मत न होने से सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया कि ग्रामीण लंबे समय सड़क मरम्मत की मांग कर रहे है। मरम्मत न होने से ग्रामीणों में विभाग के प्रति भारी रोष है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की मांग की है। जेई मीनाक्षी जोशी ने बताया कि सड़क की मरम्मत का प्रस्ताव शासन को भेज गया है।बजट स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।