भारत के लक्ष्य सेन ने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पूर्व चैंपियन मलेशिया के ली जी जियो को मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश किया। 22 साल के लक्ष्य सेन ने पहले गेम में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और 71 मिनट के कड़े संघर्ष के बाद जीत दर्ज की। सेन का सेमीफाइनल में मुकाबला विश्व नंबर-9 इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा।
भारत के युवा स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने कड़े मुकाबले में पूर्व चैंपियन मलेशिया के ली जी जिया को मात देकर ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में पुरुष सिंगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 22 साल के लक्ष्य सेन ने पहले गेम में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और 71 मिनट में मुकाबला जीतकर अंतिम-4 में प्रवेश किया।
22 साल के लक्ष्य सेन ने संघर्षपूर्ण क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जिया को 20-22, 21-16, 21-19 से मात दी। विश्व नंबर-18 लक्ष्य सेन का सेमीफाइनल में मुकाबला विश्व नंबर-9 इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा।
लक्ष्य सेन ने क्या कहा
यह बहुत ही शानदार मैच था और खुश हूं कि जीत हासिल कर पाया। धैर्य रखने की जरुरत थी। मुझे पता है कि उनमें वापसी करने की क्षमता है और वो कड़ा मुकाबला करेंगे। भले ही मैं 18-14 की बढ़त पर था, लेकिन जानता था कि हल्का छोड़ा तो वो मौका लपक लेगा। मेरे लिए गति पर हावी होना महत्वपूर्ण है। अंत में यही था कि उसे खुलकर खेलने का मौका नहीं दूं और शटल नीचे रखूं।
शारीरिक रूप से मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने पिछले और इस सप्ताह जैसा खेला, उसमें अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं अपनी रिकवरी पर ध्यान दे रहा हूं, जिसके लिए कम समय है। मेरी सपोर्ट टीम मुझे अगले मैच में तैयार रखने के लिए अपना पूरा जोर लगाती है।
लक्ष्य सेन ने मुश्किल से जीता मैच
लक्ष्य सेन और ली जी जिया के बीच शुरुआत से मुकाबला टक्कर वाला रहा। सेन ने पहले गेम में 8-3 की बढ़त बनाई क्योंकि ली ने नेट पर काफी गलतियां की। जल्द ही सेन 12-7 की बढ़त पर पहुंचे, लेकिन ली ने जबरदस्त वापसी करके स्कोर 12-12 से बराबर कर दिया। फिर दोनों के बीच 20-20 से मुकाबला ड्यूस पर गया। मलेशियाई शटलर ने पहला गेम अपने नाम किया।
दूसरे गेम में सेन ने मिड गेम इंटरवल तक 11-9 की बढ़त बनाई और फिर अपनी गति बढ़ाकर सात अंक हासिल किए व जीत दर्ज करते हुए बेहतरीन वापसी का नमूना पेश किया। आखिरी गेम में सेन ने ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बनाई। सेन ने अपनी बढ़त को खोने नहीं दिया। हालांकि, ली ने लगातार चार अंक हासिल करके स्कोर 15-19 किया, लेकिन फिर भारतीय शटलर ने दो अहम अंक हासिल करके चौथी बार मलेशियाई शटलर को हराया।