रुड़की। विवाहिता ने विदेश की एक कंपनी में सीनियर सेल्स इंजीनियर के पद पर तैनात अपने पति के खिलाफ उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि तंग आकर पत्नी मायके चली आई। पुलिस ने सीनियर सेल्स इंजीनियर समेत ससुराल के सात लोगों के खिलाफ दहेत उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।रुड़की कोतवाली को जिला मोहाली जीरकपुर सासनगर पंजाब निवासी महिला ने बताया कि पति सीनियर सेल्स इंजीनियर विजय केदार दत्त भट्ट निवासी सेक्टर 17 कलंबोली नवी मुंबई के साथ 23 जनवरी 2021 को विवाह हुआ था। विवाह में करीब चालीस लाख रुपये के आसपास खर्च हुए थे।
पति ने अपनी पहली शादी की बात छिपा कर दूसरा विवाह किया था। विरोध करने पर ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग करनी शुरू कर दी और आए दिन उत्पीड़न करने लगे। जिससे तंग आकर वह 18 मई 2023 को मायके आकर रहने लगी थी। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया की पति विजय केदार दत्त भट्ट, ससुर केदार दत्त भट्ट, सास गोदावरी केदार भट्ट, सुहमा शर्मा, करुणेश शर्मा निवासी मनीष पैराडाइज सेक्टर 17 कलंबोली नवी मुंबई, ननद खीमा भट्ट और पार्वती भट्ट निवासी भारत कॉलोनी अशोक नगर रुड़की के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।