कनखल थाना क्षेत्र में पति-पत्नी और उनके बेटे पर हमला कर दिया गया। तीनों को काफी चोटें आई हैं। पुलिस ने तहरीर के अधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, विजय शंकर चौहान निवासी ग्राम पंजनहेड़ी ने शिकायत देकर बताया कि गांव के ही मनीष चौहान उर्फ तेलूराम ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में उनके, पत्नी ब्रजेश देवी और बेटी आदी कुमार को चोट आई है। मनीष चौहान ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। इसके बाद से ही उसकी व पत्नी की तबियत बिगड़ी हुई है। थानाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
एक पर मुकदमा दर्ज दंपति और उनके बेटे पर किया हमला
RELATED ARTICLES