बाजपुर। शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई। इसमें किसान की डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आसपास के लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। बुधवार को रुद्रपुर हाईवे स्थित सुरेंद्र सिंह हुड्डा के खेत में गेहूं के डंठल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें पास के गेहूं के खेत जा पहुंची। इससे रविंद्र सिंह के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने से करीब डेढ़ एकड़ फसल जलकर राख हो गई। आसपास कटाई कर रहे मजदूर सहित अन्य किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। किसानों ने ट्रैक्टर से आग पर काबू पाया। इधर, मलेरिया रोड स्थित एक फैक्टरी परिसर में पुआल और एक खेत में गेहूं का डंठल जलकर राख हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
नौगवांठग्गू में गेहूं के खेत में लगी आग
खटीमा। ग्राम नौगवांठग्गू में मंगलवार शाम भगवान सिंह के घर के पास गेहूं के खेत में लग गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को बुझाकर गेहूं के दूसरे खेतों में फैलने से रोका। वहां पर सुभाष चंद्र जोशी, रंजन खर्कवाल, चंद्रकला आर्या, सुंदर परिहार, पुष्कर राम, विक्रम भंडारी आदि थे।
सबौरा गांव में खेतों में लगी आग
झनकट। सबौरा गांव में सोमवार को खेतों में अचानक आग लग गई। तेज हवाओं ने आग को और भड़का दिया। आग की लपटें काफी तेज थीं। ग्रामीणों ने खुद आग को बुझाया।