रुड़की। पुलिस से बेखौफ बदमाश एक के बाद एक महिलाओं से पर्स लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। अब एक बार फिर बाइक सवार बदमाशों ने शहर में अलग-अलग जगहों से तीन महिलाओं से सरेराह पर्स लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। पुलिस ने तीनों मामलों में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित देव एन्क्लेव निवासी संगीता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 अप्रैल की दोपहर वह पति देवेंद्र कुमार के साथ ई-रिक्शा से ढंडेरा की ओर जा रहीं थीं। इस बीच पीछे से एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका पर्स छीन लिया और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पर्स में मोबाइल, स्मार्ट कार्ड समेत अन्य सामान था।
वहीं, सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दीपांशु निवासी मेहवड़ कलां, कलियर ने तहरीर देकर बताया कि 18 अप्रैल को वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ स्कूटी से सोलानी पार्क की तरफ आ रहे थे।
इस बीच स्कूटी से आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी पत्नी के हाथ से पर्स छीन लिया और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पर्स में मोबाइल, पेन ड्राइव और घर की चाबी थी। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया गया है।साथ ही बदमाशों की तलाश की जा रही है। उधर, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गन्ना सोसाइटी रोड गीतांजलि विहार निवासी इपशिता ने तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले वह बाजार से सामान लेने गईं थीं। बाजार से सामान लेकर वह गणेशपुर चौक से भगीरथी कुंज की तरफ जा रहीं थीं। इस बीच एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से पर्स छीन लिया और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पर्स में एक मोबाइल, एक चांदी की अंगूठी और 700 रुपये नकदी थी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।