लक्सर। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से एक मेडिकल संचालक को 192 प्रतिबंधित कैप्सूल और एक युवक को 200 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही दोनों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।लक्सर कोतवाली पुलिस को शुक्रवार की सुबह सूचना मिली थी कि एक मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशे के कैप्सूल बेचे जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने गोवर्धनपुर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस को मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित 192 नशे के कैप्सूल मिले। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई।
शुक्रवार की देर शाम कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण को सूचना मिली कि एक युवक नशे का प्रतिबंधित इंजेक्शन लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने लक्सर-भुरनी मार्ग पर घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी में युवक के पास से प्रतिबंधित 200 नशे के इंजेक्शन मिले। पुलिस युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई।कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि नशे के कैप्सूल के साथ मेडिकल संचालक प्रवेश शर्मा निवासी करणपुर, खानपुर और नशे के इंजेक्शन के साथ विक्रांत उर्फ विक्की निवासी गांव भुरनी, लक्सर को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही दोनों के संपर्क में रहने वालों को चिह्नित किया जा रहा है और पता लगाया जा रहा है कि दोनों कैप्सूल और इंजेक्शन कहां से खरीदकर लाते हैं।
5.80 ग्राम स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार
लक्सर। पुलिस ने 5.80 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस ने गश्त के दौरान मखियाली बस अड्डे के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा देखा और उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से 5.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि सूरज निवासी, लंढौरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे का आदी है और स्मैक तस्करी भी करता है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
नशे का गढ़ बन रहा लक्सर
पुलिस ने शुक्रवार को नशे के इंजेक्शन और कैप्सूल के साथ एक मेडिकल संचालक और युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि बुधवार को भी पुलिस ने नशे के प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। ऐसे में लक्सर क्षेत्र नशे का गढ़ बनता जा रहा है। लोगों ने पुलिस से इनपर अंकुश लगाने की मांग की है।