Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डडेढ़ से दो मिनट में करना होगा यात्रियों का पंजीकरण ऋषिकेश ट्रांजिट...

डेढ़ से दो मिनट में करना होगा यात्रियों का पंजीकरण ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में तैयारी पूरी

अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रोहिला ने ट्रांजिट कैंप में पंजीकरण करने वाली एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजीकरण करने में किसी प्रकार की देर न हो। काउंटर पर तीर्थयात्रियों का पंजीकरण डेढ़ से दो मिनट में करना होगा।अपर सचिव पर्यटन ने बताया कि ट्रांजिट कैंप में दो स्थानों पर 12-12 पंजीकरण काउंटर तैयार हैं। जबकि छह काउंटर आईएसबीटी परिसर में हैं। यात्री मित्रों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि काउंटर पर अनावश्यक भीड़ न लगे। तुरंत पंजीकरण किया जाए। यात्रियों से अच्छे ढंग से पेश आएं। उन्होंने जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी टिहरी गढ़वाल जसपाल सिंह चौहान को निर्देश दिए कि शहर में जितनी भी धर्मशालाएं हैं सभी को सूचीबद्ध कर गूगल लोकेट किया जाए। ऐसे में उन धर्मशालाओं की गूगल लोकेशन आसानी से मिल जाएगी। उन्होंने पंजीकरण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजीकरण करने वाले यात्री मित्रों के पहचानपत्र जारी किए जाएं। सभी यात्री मित्रों को प्रशिक्षण देकर पंजीकरण करने में दक्ष बनाया जाए।

बस यात्रियों का प्राथमिकता के साथ करना होगा पंजीकरण
अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रोहिला ने ट्रांसपोर्टरों के साथ भी बैठक की। अपर सचिव ने पंजीकरण करने वाली एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बस यात्रियों का प्राथमिकता के साथ पंजीकरण करें। कहा कि बसें जहां खड़ी रहेंगी वहां पर यात्री मित्र पीओएस मशीन लेकर जाएंगे। मौके पर ही तीर्थयात्रियों का पंजीकरण करेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ट्रांसपोर्टरों से समन्वय बनाया जाए।

अधिकारी धर्मशालाओं का करें भौतिक निरीक्षण
अपर सचिव पर्यटन ने चारधाम यात्रा के विशेष कार्याधिकारी प्रजापति नौटियाल (संविदा) और तहसीलदार (यात्रा प्रशासन संविदा) को शहर की धर्मशालाओं का भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धर्मशालाओं में यात्रियों के ठहरने की क्षमता, मूलभूत सुविधाएं आदि का विवरण एकत्रित किया जाए। धर्मशाला प्रबंधकों का फोन नंबर एक साइनबोर्ड पर चस्पा किया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments