हल्द्वानी। रामपुर रोड पर कार की टक्कर से ई-रिक्शा के परखचे उड़ गए। हादसे में ई-रिक्शा सवार बच्ची और दो महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। हाईवे पर हादसा होने से खासी भीड़ लग गई।शनिवार देर शाम रामपुर रोड पर मारुति शोरूम के पास पंचायतघर की ओर जा रहे ई-रिक्शा को सामने से आ रही अनियंत्रित फोर्ड कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार सोनिया त्यागी, आशु त्यागी और एक बच्ची घायल हो गई। एंबुलेंस 108 के समय पर नहीं पहुंचने से अन्य ई-रिक्शा से तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पंचायत घर की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने ओवरटेक करते समय ई-रिक्शा को टक्कर मारी। कार ने ई-रिक्शा के साथ ही दूसरी कार को भी रगड़ मार दी। दूसरी कार में सवार राजेंद्र ने बताया कि फोर्ड का चालक गलत तरीके से वाहन चला रहा था।
दो महिलाओं समेत तीन घायल कार की टक्कर से ई-रिक्शा के परखचे उड़े
RELATED ARTICLES