हल्द्वानी। अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग में कुमाऊं क्रिकेट एकेडमी ने हल्द्वानी कोल्ट्स को रोमांचक मैच में एक विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत में हर्षित गहतोड़ी के 42 रन की अहम पारी भी शामिल है।जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित लीग में रविवार को कमलुवागांजा स्थित जीएनजी मैदान में हल्द्वानी कोल्ट्स व कुमाऊं क्रिकेट एकेडमी के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। कोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में सभी विकेट खोकर 178 रन बनाए। शशांक दुम्का ने सर्वाधिक 57 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुमाऊं क्रिकेट एकेडमी ने शानदार खेल दिखाते हुए एक विकेट से मैच जीत लिया। कोल्ट्स के देवानंद जोशी, नींव बगडवाल व ऋषभ सिंह ने दो-दो विकेट झटके। अंपायरिंग विनय जोशी व हिमांशु चतुर्वेदी और स्कोरिंग हरप्रीत कंबोज ने की। इस मौके पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, नरेंद्र अधिकारी, मनोज भट्ट, आनंद बिष्ट, निशांत मेहता आदि रहे।
कुमाऊं क्रिकेट एकेडमी का रोमांचक जीत से फाइनल में प्रवेश
RELATED ARTICLES