रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए वॉच टावर की सुविधा फिर शुरू करने जा रहा है। वर्ष 2018 में एक दुर्घटना के बाद सभी पुराने टावर बंद कर दिए गए थे। अब सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों के लिए दो नए टावर बनाए जा रहे हैं। मई माह से नए वॉच टावर पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे।साल 2018 में पुराने वॉच टावर से एक जिप्सी चालक गिरकर घायल हो गया था, तब से इन्हें बंद कर दिया था। अब कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग जोन में स्थित वॉच टावर के लिए गाइड लाइन बनाई गई है। फिलहाल ढिकाला जोन में दो नए टावर बनाए जा रहे हैं। इन वॉच टावरों पर चढ़कर ऊंचाई से वनों और वन्यजीवों को देखने के लिए पर्यटकों को अतिरिक्त शुल्क भी चुकाना होगा। अभी यह कितना होगा यह तय नहीं किया गया है।
सफारी के बाद जा सकेंगे वॉच टावरों में
पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि इन वॉच टावरों पर पर्यटकों को तब भेजा जाएगा जिस वक्त जंगल सफारी नहीं होती। पार्क में सुबह 6 से 10 बजे और दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक जंगल सफारी नहीं जाती है। इस बीच खाली वक्त में शुल्क चुकाकर पर्यटक वॉच टावर पर जाकर सकेंगे।
टावर के चारों तरफ सोलर फेंसिंग
निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि वॉच टावरों के चारों तरफ सोलर फेंसिंग की जा रही है, जिससे पर्यटकों को वन्यजीवों से किसी भी प्रकार का कोई खतरा न हो। पर्यटक यहां पानी के अलावा किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री नहीं ले जा सकेंगे।







