नैनीताल जिले के बेतालघाट के खैरना और रतौड़ा में टूलेन पुल निर्माण के प्रथम चरण की स्वीकृति मिल गई है। ऐसे में जल्द जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जग गई है। लोक निर्माण विभाग ने खैरना और रतौड़ा में पुल निर्माण के लिए प्रथम चरण की स्वीकृति मिलने के बाद मिट्टी की जांच के साथ सुरक्षा संबंधित सर्वे शुरू कर दिया है। विभाग की ओर से पुल की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। शासन से बजट मिलते ही टूलेन पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि बेतालघाट-रातीघाट मोटर मार्ग के खैरना और शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग के रतौड़ा के पास कोसी नदी में दो टूलेन पुल निर्माण के लिए प्रथम चरण की स्वीकृति मिल गई है। टूलेन पुल बनने से जाम की समस्या से निजात मिल सकेगा। साथ ही पुल की भार क्षमता भी बढ़ जाएगी।
जाम से मिलेगी निजात खैरना और रतौड़ा में बनेगा टू-लेन पुल
RELATED ARTICLES