Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधफैक्टरी सील बच्चों को पिला रहे थे डिटर्जेंट से बना जहरीला जूस...

फैक्टरी सील बच्चों को पिला रहे थे डिटर्जेंट से बना जहरीला जूस अफसरों ने मारा छापा

प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सोमवार को गौजाजाली क्षेत्र में छापा मारकर वहां लंबे समय से अवैध रूप से संचालित हो रही एक जूस पाउच फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। बच्चों के मुंह चढ़े इन जूस पाउच को तैयार करने में डिटर्जेंट समेत कई रसायनों का इस्तेमाल किया जा रहा था। फैक्टरी में बड़े स्तर पर मिलीं गड़बड़ियों के कारण प्रशासन ने जूस के पाउच बनाने पर रोक लगाते हुए फैक्ट्री सील कर दी। प्रशासन के अधिकारियों को सोमवार को सूचना मिली कि गौजाजाली क्षेत्र के आवासीय इलाके में अवैध रूप से जूस के पाउच तैयार किए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एसडीएम राहुल शाह व नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंच गई।

निरीक्षण के दौरान पता चला कि मेरठ निवासी मोहम्मद राशिद ने अवैध रूप से यहां जूस पाउच निर्माण की इकाई लगाई हुई है। निरीक्षण के दौरान टीम को फैक्टरी में डिटर्जेंट एवं कई अन्य रसायन मिले। इनका उपयोग जूस पाउच बनाने में किया जा रहा था। प्रशासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत फैक्टरी में मौजूद जांच के लिए सभी उत्पादों के नमूने लिए गए। छापा मारने वाली टीम में तहसीलदार मनीषा बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा व सफाई निरीक्षक अमोल असवाल आदि शामिल रहे।

ये गड़बड़ियां भी मिलीं
फैक्टरी स्वामी के पास न तो खाद्य सुरक्षा विभाग का लाइसेंस था और न ही फैक्टरी चलाने संबंधी वैध अनुमति पत्र। मौके पर घरेलू पेयजल कनेक्शन का उपयोग व्यावसायिक रूप से किया जा रहा था।फैक्टरी में उत्पादित जूस पाउच की खरीद फरोख्त संबंधी बिल नहीं थे।निरीक्षण में मिली गड़बड़ियों को देखते हुए परिसर को सील कर उत्पादन बंद कर दिया गया है। अवैध रूप से उत्पादन के आरोप में संबंधित विभाग को फैक्टरी स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। – राहुल शाह, एसडीएम

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments