विकासनगर: देहरादून के विकासनगर में कालसी बैराटखाई मोटर मार्ग पर मंगलवार को एक कार हादसे का शिकार हो गई. कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खड्ड में पलट गए. इस हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए. जिनका अस्पताल में उपचार जारी है.जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार सुबह 11:30 बजे की है. PB01D 5710 पंजाब नंबर की कार कालसी बैराटखाई मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खड्ड में जा गिरी. कार में चालक समेत 3 लोग सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से निकालने का प्रयास किया. साथ ही कालसी थाना पुलिस को सूचना दी.सूचना पर एसडीआरएफ और कालसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक कार से चालक और एक व्यक्ति को लोगों द्वारा सकुशल बाहर निकाल लिया गया. जबकि कार में महिला फंसी हुई थी. जिसके पैरों में गंभीर चोटें आई थी. पुलिस और एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत से दुर्घटनाग्रस्त कार से महिला को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया.
एसडीआरएफ टीम के अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि कालसी बैराटखाई मोटर मार्ग पर कार के ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ. कार सवार पंजाब और दिल्ली के रहने वाले हैं जो चकराता घूमने आए थे. चकराता से वापसी में उनकी कार हादसे का शिकार हुई. महिला को गंभीर चोटें आई हैं. जबकि चालक और दूसरे व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.कालसी थाने के एसआई नीरज कठैत ने बताया कि घायलों को विकासनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान 40 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र मंदिर सिंह थाना साराड पंजाब, 53 वर्षीय अनिता अग्रवाल पत्नी विजय अग्रवाल और 55 वर्षीय विजय अग्रवाल पुत्र महेंद्र कुमार अग्रवाल, शक्ति नगर, दिल्ली के रूप में हुई है.