रुड़की। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद उत्तराखंड में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. हरिद्वार जनपद के संवेदनशील इलाके रुड़की में स्थित पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक पर देश विदेश से जायरीन पहुंचते हैं। इसी कारण बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने कलियर में चेकिंग अभियान चलाया।
पिरान कलियर में चला सत्यापन अभियान। इस दौरान पुलिस फोर्स ने रैन बसेरों, झुग्गी झोपड़ियों और होटलों को खंगाला। इस संघन चेकिंग में एसपी देहात के नेतृत्व में 6 टीमें लगी रहीं. इस दौरान टीम को कई संदिग्ध लोग मिले, जिनको हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है. सर्च अभियान के दौरान लोगों के आधार कार्ड चेक कर संदिग्धों की पहचान के लिए आबादी क्षेत्रों में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।
547 लोगों का किया सत्यापन। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल की अगुवाई में रुड़की के पिरान कलियर में संदिग्ध लोगों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ लक्सर नताशा सिंह मौजूद रहे। इस अभियान में 547 किरायेदारों/घरेलू नौकरों का सत्यापन किया गया।
सत्यापन अभियान के दौरान 41 संदिग्ध हिरासत में। इसी के साथ 41 संदिग्धों को पुलिस लाइन रोशनाबाद ले जाकर कागजात की पड़ताल के साथ गहनता से पूछताछ की जा रही है. एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि सघन चेकिंग ऑपरेशन अभियान चला कर 41 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें कई लोगों के पास आधार कार्ड भी नहीं थे. आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए संदिग्ध तत्वों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया गया है। कई थानों की पुलिस और पीएसी की 2 प्लाटून के सहयोग से चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान 7 अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा कुल 547 लोगों का सत्यापन किया गया। – शेखर चंद्र सुयाल, एसपी, हरिद्वार देहात
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को अपनी कागजी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति अपनी कागजी कार्रवाई पूरी नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
90 हजार के चालान। सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर और बाहरी व्यक्तियों को रखने वाले 11 होटल व्यवसायियों और मकान मालिकों का पुलिस एक्ट के तहत कुल 90,000 रुपए का कोर्ट/नकद चालान किया गया. 42 ठेली, फड़ वाले, कबाड़ियों से कुल 10,500 रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया। वहीं सभी मकान मालिकों को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकरों और बाहरी व्यक्तियों का जल्द सत्यापन करने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही फड़, ठेली, मोटर मैकेनिक, गैराजों में काम करने वाले व्यक्तियों और कबाड़ियों को भी अपना-अपना सत्यापन करने के लिए निर्देशित किया गया है।