रुद्रपुर। गल्ला मंडी में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों को लाने वाले बिलासपुर निवासी हरदीप की सरगर्मी से तलाश कर रही है। हरदीप घटना के बाद से घर पर ताला लगाकर परिवार गायब है। मामले में पुलिस पांच भाइयों सहित छह आरोपियों को जेल भेज चुकी है। ईश्वर कॉलोनी निवासी गुरमेज सिंह संधू (62) और उनके छोटे बेटे मनप्रीत सिंह (28) की रविवार देर रात गल्ला मंडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे गल्ला मंडी स्थित लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स पर किए जा रहे अवैध कब्जे का विरोध करने पहुंचे थे।
आरोपियों ने बड़े बेटे सुरेंद्र सिंह उर्फ हनी पर भी फायर किए थे, लेकिन उसने भागकर जान बचाई थी। गोलीकांड के बाद कब्जे की कोशिश में जुटे लोग भाग निकले थे। अवैध कब्जे के लिए बिलासपुर निवासी हरदीप भी कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को लाया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है लेकिन वह भागा हुआ है। पुलिस ने हरदीप के मित्र व चर्चित हिस्ट्रीशीटर से भी पूछताछ की। पुलिस को उस पर भी शक है।