Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डशराब का ठेका खोलने के विरोध में प्रदर्शन

शराब का ठेका खोलने के विरोध में प्रदर्शन

विस्थापित क्षेत्र अठूरवाला में शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में टिहरी विस्थापितों ने विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि अठूरवाला में कुछ साल पहले भी शराब का ठेका खोले जाने का प्रयास किया गया था। तब ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रस्तावित ठेका निरस्त कर दिया गया था।भाजपा नेता दिनेश सजवाण ने कहा कि ठेका खोले जाने वाले स्थान से कुछ मीटर की दूरी पर कुल देवता का मंदिर है। पास में जौलीग्रांट पुलिस चौकी और सिंचाई नलकूप है। इसलिए यहां पर शराब का ठेका नहीं खोला जाना चाहिए।

सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि एयरपोर्ट के नजदीक ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर ठेका खोलने की तैयारी है। इससे एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट के दौरान और एनटीआरएफ जैसा संस्थान नजदीक होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मौके पर आकर विक्रम सिंह नेगी द्वारा बताया गया कि यह दुकान उनकी है। यहां शराब का ठेका नहीं बल्कि रेस्टोरेंट खोला जा रहा है। इस अवसर पर दरम्यान सिंह, विक्रम सिंह, बादल सजवाण, खेम सिंह, सुशीला देवी, पुनम कंडवाल, विमला देवी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments