हल्द्वानी। शहर की सद्भावना कॉलोनी और मंडी समिति स्थल के निकट दस दिन के अंतराल में चेन स्नेचिंग की हुई दो घटनाओं का पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश कर दिया। सीसीटीवी के जरिये दोनों लुटेरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रामपुर के रहने वाले ये बदमाश हिस्ट्रीशीटर हैं। उन्होंने जिस सराफ को चेन बेची थी, उसे भी पकड़ा लिया।देवलचौड़ के निकट स्थित महर्षि विद्या मंदिर के बराबर गली में सद्भावना एंक्लेव में 18 अप्रैल की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने राधा शर्मा के गले पर झपट्टा मारकर उनका 12 ग्राम का सोने का लॉकेट लूट लिया था। इस घटना के दो दिन बाद ही मंडी समिति स्थल से तीनपानी की तरफ जा रही महिला से उसकी सोने की चेन भी लूट ली गई थी।पुलिस ने 24 अप्रैल को एक साथ दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज किए थे। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने घटना के पर्दाफाश की जिम्मेदारी एसपी सिटी प्रकाश चंद व सीओ नितिन लोहनी को दी। दोनों अफसरों के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने रुद्रपुर, गदरपुर, लालकुआं, पंतनगर क्षेत्र में सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। दोनों मामलों में शामिल बदमाशों का मिलान किया था तो वे वह समान नजर आए।
ऐसे में पुलिस ने सीसीटीवी के जरिये ही सुराग जुटाए। लूट की पुरानी घटनाओं में शामिल अपराधियों से भी पूछताछ की।इसके बाद 27 अप्रैल काे पुलिस ने टांडा क्रॉसिंग के नजदीक से रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र के पदमपुर निवासी फिरोज गांधी और वहीं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आगापुर ज्वालानगर निवासी मुन्ना उर्फ चुना को पकड़ा। दोनों ने पूछताछ में लूटे गए लॉकेट और चेन एक सराफ को बेचने की बात बताई। पुलिस ने रामपुर के सिविल लाइन क्षेत्र के केआर ज्वेलर्स के उमेश रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से लूटे गए सोने के दो पेंडेंट, पल्सर बाइक काले रंग की बरामद हुई। दोनों बदमाश लूट करने के बाद रामपुर भाग जाते थे। एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव व उनकी टीम को 2500 रुपये का पुरस्कार भी दिया।