पाबौ। बुआखाल-पाबौ-रामनगर हाईवे पर चोपड़ियूं कस्बे के छानी गांव के समीप एक स्कूटी अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को खाई से निकालकर जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया। पाबौ चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित ने बताया कि हादसे में कालौं गांव निवासी संतोष (40) घायल हो गया। वह सुबह पौड़ी की ओर से आ रहा था। तभी छानी के समीप स्कूटी अनियंत्रित हो गई।
युवक घायल अनियंत्रित स्कूटी खाई में गिरी
RELATED ARTICLES







