Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसुकून ने बढ़ाया हाथ तो वादियों को मिला पर्यटन का साथ

सुकून ने बढ़ाया हाथ तो वादियों को मिला पर्यटन का साथ

नैनीताल। बालिका से दुष्कर्म के बाद हुए जनाक्रोश के चलते प्रभावित नगर का पर्यटन कारोबार शनिवार को आंशिक पटरी पर लौटता दिखा। नैनीताल के पर्यटन स्थल गुलजार नजर आए। कुछ सैलानियों की आवक से पर्यटन कारोबार में सुधार की उम्मीद बढ़ गई है। बीते दो दिनों से सूनी सड़कों पर शनिवार को लोगों की आवाजाही देखी गई। बाजारों में भी रौनक देखने को मिली। सुबह बाजार में लगने वाली मंडी में भी सब्जियों के खरीदारों की भीड़ रही। दिनभर भी बाजार में लोगों की आवाजाही रही।सप्ताहांत के चलते शनिवार को पर्यटक भी सड़कों पर नजर आए। यहां सुबह से ही सैलानियों का आना शुरू हो गया था जो देर शाम तक चला। ऐसे में सड़कों पर वाहनों का दबाव भी ठीक रहा।

बेहतर धूप के बीच नैनीझील में नौकायन करने वालों की संख्या भी अच्छी नजर आई।यहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से समीपवर्ती पर्यटक स्थल भी गुलजार नजर आए। हालांकि मई के सप्ताहांत में चलने वाले सीजन के सापेक्ष रौनक कम ही रही। नगर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक चिड़ियाघर, कालाढूंगी मोटर मार्ग पर सरिताताल के जंगल में स्थापित वाटरफॉल, हिमालयन बाॅटनिकल गार्डन, सूखाताल स्थित केव गार्डन में भी सैलानी पहुंचे। पर्यटकों ने बारापत्थर से लेकर टिफिन टॉप तक घुड़सवारी का आनंद भी लिया। वहीं कई पर्यटक हिमालय दर्शन, स्नोव्यू, लवर्स प्वाइंट आदि जगहों पर भी पहुंचे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments