Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डनैनीताल में कारोबार को लेकर संशय में व्यापारी

नैनीताल में कारोबार को लेकर संशय में व्यापारी

नैनीताल। बालिका से दरिंदगी की घटना के बाद नैनीताल शहर का माहौल भले ही शनिवार को पटरी पर लौटता दिख रहा है, लेकिन इस घटना के सोशल मीडिया में चर्चाओं में आने से पर्यटन पर इसका असर पड़ा है। मई के पीक सीजन में जहां कारोबारी कमरे उपलब्ध होने तक के जवाब तक नहीं दे पाते थे वही इस बार 50 से 60 फीसदी तक बुकिंग रद्द हो चुकी है। पर्यटन कारोबारियों का कहना है यदि सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर में सही संदेश नहीं गया तो आरोपी ठेकेदार के गुनाहों की सजा पूरे पर्यटन कारोबार को भुगतनी होगी। होटल कारोबारियों का कहना है कि उनकी ओर से पर्यटकों को समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं। कारोबारियों का आरोप है कि कालाढूंगी समेत कई स्थानों पर पुलिस पर्यटकों को आने नहीं दे रही है।

कोट
मई के पीक ग्रीष्म सीजन में होटलियर्स पर्यटकों की पूछताछ का जवाब तक नहीं दे पाते थे, लेकिन इस बार वह अग्रिम बुकिंग रद्द करने वाले पर्यटकों को यह नहीं समझा पा रहे हैं कि यहां सब ठीक है। इस दौरान उनके होटल की भी 80 फीसदी बुकिंग कैंसिल हुई है, मई की बुकिंग भी रद्द हो रही हैं। – नरेश गुप्ता, जीएम, नमो ग्रुप

शहर में घटना के बाद मई में की गई बुकिंग रद्द हो रही है। उनके होटल की भी 50 फीसदी बुकिंग कैंसिल हो चुकी है। इस वर्ष के पर्यटन को ठीक करने के लिए भी प्रशासन, शासन समेत सबको मिलकर पहल करनी होगी। – जीवन सिंह बिष्ट, प्रबंधक, शेरवानी हिलटॉप इन

मैंने विभिन्न होटलों से संपर्क किया, होटल के लोग स्वयं भी संपर्क कर बुकिंग रद्द होने की जानकारी दे रहे हैं। विभिन्न होटलों की मई माह की 60 फीसदी से अधिक बुकिंग रद्द हो गई है। हमारे होटल का भी यही आलम है। – वेद साह, महासचिव, होटल एसोसिएशन

शहर के माहौल की प्रतिकूल छवि से मई माह का पर्यटन सीजन खतरे में आ गया है। यहां आने वाले पर्यटकों को पुलिस पार्किंग, बुकिंग आदि के नाम पर परेशान कर रही है। आईजी सोशल मीडिया से संदेश दे रही हैं और दूसरी ओर पुलिस का रवैया ठीक नहीं। जरूरत पड़ी तो डीजीपी स्तर पर इसकी शिकायत की जाएगी। बेहतर पर्यटन के लिए मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री समेत अन्य को सोशल मीडिया के माध्यम से पर्यटकों को आमंत्रित करना बहुत जरूरी हो गया है। – दिग्विजय बिष्ट, अध्यक्ष, होटल एसोसिएशन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments