विकासनगर के हरबर्टपुर अंतरराज्यीय बस अड्डे पर चारधाम यात्रियों की स्क्रीनिंग जांच के लिए काउंटर खोला गया है। तबीयत बिगड़ने पर यात्रियों को उपचार की सुविधा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। रविवार को 73 यात्रियों की स्क्रीनिंग जांच की गई। इनमें 50 वर्ष से कम आयु के 35 और 50 वर्ष से अधिक आयु के 38 चारधाम यात्री थे। 15 चारधाम यात्री हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, श्वास संबंधी रोगों के मरीज थे। हालांकि सभी का स्वास्थ्य ठीक पाया गया। वहीं, स्वास्थ्य शिविर में 52 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें से 50 वर्ष से अधिक और उससे कम आयु के 26-26 चारधाम यात्री शामिल थे। स्वास्थ्य शिविर और स्क्रीनिंग जांच के प्रभारी डॉ. अमित कटियार ने बताया स्क्रीनिंग जांच में कोई भी चारधाम यात्री स्वास्थ्य संबंधी उच्च जोखिम की श्रेणी में नहीं पाया गया।
52 को मिला उपचार हरबर्टपुर में 73 यात्रियों की हुई स्क्रीनिंग जांच
RELATED ARTICLES