Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeखास खबरजम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन पहलगाम हमले के बाद...

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन पहलगाम हमले के बाद लगातार नापाक हरकत जारी

पाकिस्तानी सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही। पांच और छह मई की रात में पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर पर फिर से सीजफायर तोड़ा है। पहलगाम हमले के बाद लगातार 12वें दिन जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है।जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी उचित तरीके से जवाब दिया है।

बाज नहीं आ रही पाकिस्तानी सेना एलओसी पर जारी रखी गोलीबारी
इससे पहले, सोमवार को पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। सेना ने एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला सहित जम्मू संभाग के पुंछ, राजोरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर के सामने एलओसी के उस पार अपनी चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की है। सुरक्षाबलों ने इसका कड़ा जवाब दिया है। बता दें कि बीते 12 दिनों से पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, बारामुला, उड़ी और अखनूर सहित अन्य सेक्टरों में करीब 40 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। इससे जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांवों में डर का माहौल बना हुआ है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की दहशत में पाकिस्तान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान डरा हुआ है। वह भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से छटपटा रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे। पाकिस्तान कसे डर है कि भारत सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से भी खतरनाक ऑपरेशन कर पहलगाम के मासूम लोगों का बदला लेने की तैयारी कर रहा है।

आतंकियों ने 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर गोली मार दी थी। इसके बाद से भारत ने कई मोर्चों पर पाकिस्तान की नींदें उड़ा रखी है। सिंधु जल संधि के निलंबन से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने तक, भारत ने पाकिस्तान पर कई पाबंदियां लगा दी हैं। दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments