थाना राजपुर क्षेत्र में बीती शनिवार रात किन्नरों के उत्पाद पर संयुक्त नागरिक संगठन से जुड़ी सामाजिक संस्थाओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताया।संगठन से जुड़े लोगों ने कहा, जब कानून के रक्षकों के साथ ऐसा व्यवहार हो सकता है तो आमजन के साथ किन्नरों का आचरण और भी चिंताजनक हो सकता है। कहा, आवास निर्माण और पारिवारिक आयोजनों में किन्नरों की ओर से की जा रही जबरन वसूली से लोग आतंकित हैं और असहाय महसूस कर रहे हैं।
नागरिकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया है कि किन्नर नेता रजनी रावत को विश्वास में लेकर ऐसी आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में ठोस कार्रवाई की जाए।संगठन का कहना है कि आठ माह पूर्व भी जबरन वसूली और आपराधिक आचरण पर रोक की मांग करते हुए ज्ञापन शासन और प्रशासन को भेजे गए थे, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस दौरान देवेंद्र पाल मोंटी, ठाकुर शेर सिंह, नरेश चंद्र कुलाश्री, जेएस रेनोत्रा, एचसीएच रावत आदि मौजूद रहे।