Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधपापी मुश्ताक के घर पर चली जेसीबी मिट्टी में मिलाया गया ठिकाना...

पापी मुश्ताक के घर पर चली जेसीबी मिट्टी में मिलाया गया ठिकाना पूजा का सिर तन से जुदा कर दी थी दर्दनाक मौत

पूजा मंडल के हत्यारोपी मुश्ताक के गौरीखेड़ा स्थित मकान को प्रशासन की टीम ने सोमवार को पौ फटने से पहले ही जमींदोज कर दिया। सोमवार तड़के तीन बजे से अगले चार घंटे तक दो जेसीबी के जरिये यह कार्रवाई की गई। इस दौरान गांव की तरफ जाने वाली सभी सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया गया। मुश्ताक का मकान जिस भूमि पर बना था, वह एसटी वर्ग के व्यक्ति मथुरा प्रसाद पुत्र नारायण सिंह के नाम पर दर्ज है। आरोपी मुश्ताक के पिता अली अहमद इस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे थे।

कार्रवाई के दौरान नींद में थे ग्रामीण
डीएम नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी मुश्ताक के मकान को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान आसपास के ग्रामीण गहरी नींद में थे। अचानक जेसीबी के गरजने की आवाज सुनाई देने से लोग जाग गए। लोग घरों से बाहर आकर कार्रवाई को देखना चाह रहे थे लेकिन उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया।

गांव में रहा भारी पुलिस बल तैनात
प्रशासन ने मकान को धराशायी कर उसके मलबे को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया। इस दौरान गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ ही देर में दो कमरे, एक बरामदा, किचन और बाथरूम वाले मकान को धराशायी कर दिया गया।

पूजा की गला रेतकर हत्या का आरोपी है मुश्ताक
गांव थारू गौरीखेड़ा निवासी मुश्ताक पर बंगाली कॉलोनी, नानकमत्ता निवासी पूजा मंडल (32) की गला रेतकर हत्या का आरोप है। इसके बाद शव को खटीमा में अंडरपास काली पुलिया के पास नदन्ना नहर में फेंक दिया था। हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-पांच थाने में पूजा की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। हरियाणा पुलिस ने मुश्ताक को सितारगंज से गिरफ्तार कर उसकी निशानेदही पर पूजा का सिर कटा धड़, मोबाइल और आरोपी की खटीमा निवासी बहन के घर से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया था। शनिवार को हरियाणा पुलिस आरोपी के परिजनों के बयान दर्ज करने के लिए सितारगंज आई थी लेकिन वे घर में नहीं मिले।

पूजा की बेटी के लिए सरकार से मांगी मदद
पूजा मंडल की बहन पुरमिला विश्वास ने सरकार और प्रशासन से उसकी 13 वर्षीय बेटी मानवी के लिए आर्थिक मदद मांगी। उसने बताया कि पूजा ही मानवी का एकमात्र सहारा थी। अब उसके भरण-पोषण से लेकर शिक्षा-स्वास्थ्य सहित सभी खर्चों का वहन कैसे होगा। पुरमिला ने कहा कि उसकी दीदी पूजा ने आरोपी मुश्ताक को सितारगंज में एक घर खरीद कर दिया था। इसके अलावा दो बाइक और थारू गौरीखेड़ा स्थित मकान को बनाने में भी आर्थिक मदद की थी। उसने कहा कि सितारगंज में जो भी घर-जमीन उसकी बहन ने मुश्ताक को खरीद कर दिए थे। उन्हें मानवी मंडल के नाम किया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments