Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्ड1.3 किमी सड़क बनेगी सूखी नदी पर बनेगा 180 मीटर पुल

1.3 किमी सड़क बनेगी सूखी नदी पर बनेगा 180 मीटर पुल

हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत ने सोमवार दोपहर विजयपुर गौलापार गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने योजनाओं की जानकारी देने के साथ कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। ग्रामीणों को बताया कि सूखी नदी पर पुल स्वीकृत हो चुका है। यहां 180 मीटर ब्रिज एवं पास में 1.3 किमी सड़क बनेगी। जल्द निर्माण कार्य की टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि विजयपुर-ओखलढूगा पैदल मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। आयुक्त ने इस वैकल्पिक मार्ग का सर्वे कराने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि हैड़ाखान मार्ग वर्षाकाल में भूस्खलन के कारण बंद हो जाता है। इस मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के कार्यों की गति धीमी है।

जेजेएम के नोडल अधिकारी विशाल सक्सेना ने बताया कि 200 मीटर क्षेत्र वन विभाग के अंतर्गत आता है। आपत्ति के कारण पेयजल लाइन नहीं बिछाई जा सकी थी। आयुक्त ने डीएफओ कुंदन कुमार को शीघ्र पाइपलाइन बिछाने हेतु स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए। स्कूल की चहारदीवारी बनाने के साथ ही गधेरे से भू-कटाव को रोकने हेतु अनुरोध किया गया। सिंचाई विभाग ने बताया कि भू-कटाव रोकने के लिए 9 करोड़ 80 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा गया है। आयुक्त ने बिजली के पोल, आपदा न्यूनीकरण एवं लावारिस पशुओं से संबंधित समस्याओं को भी गंभीरता से सुना और उनके समाधान के निर्देश दिए। चौपाल में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, प्रशासक रमा मेहता, हीरा सिंह बिष्ट, पंकज कोटलिया, आनंद सिंह मेहता, प्रशिक्षु आईएएस अंशुल भट्ट आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments