पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में स्थापित वन यूके आर एंड वी स्क्वाड्रन एनसीसी की ओर से पिपिंग समारोह हुआ। इसमें ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पीएस भंडारी ने कुलपति डाॅ. मनमोहन सिंह चौहान को बैज लगाकर कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि से सम्मानित किया। कुलपति डाॅ. चौहान ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए व्यक्तिगत गर्व का विषय ही नहीं अपितु विवि के लिए भी अत्यंत गौरव की बात है। ग्रुप लीडर ब्रिगेडियर डाॅ. भंडारी ने कहा कि विवि के कुलपति मूर्धन्य वैज्ञानिक और कुशल प्रशासक हैं। उन्हें रक्षा मंत्रालय की ओर से कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि से सम्मानित करना मंत्रालय के लिए भी सम्मान की बात है।
कुलपति डाॅ. चौहान को कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि
RELATED ARTICLES