पति और ससुराल के लोगों पर महिला को पीटने का आरोप लगा है। आरोप है कि इससे महिला की याददाश्त चली गई। महिला का दून अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालत इस कदर गंभीर है कि महिला अपने बच्चों को भी नहीं पहचान पा रही है। पुलिस ने पति और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्रवाई न होने पर महिला के रिश्तेदारों ने प्रेमनगर थाने में हंगामा भी किया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। घटना को लेकर विनीत राज निवासी लक्ष्मीपुर, उमेदपुर ने शिकायत की। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बहन सुमन यादव का विवाह 2015 में अर्पण यादव निवासी विंग नंबर दो प्रेमनगर के साथ हुआ था। शादी के बाद सुमन को तीन बेटियां हैं। आरोप है कि अर्पण यादव व उसके परिवार वाले सुमन से अक्सर मारपीट करते रहते हैं। इसकी शिकायत भी सुमन करती है तो माफी मांग कर सब कुछ दबा दिया जाता है। विनीत ने बताया कि उसे गत 16 अप्रैल की रात सूचना मिली कि सुमन के साथ उसके ससुराल वाले फिर से मारपीट कर रहे हैं। इस पर वह वहां पहुंचे और अपनी बहन को प्रेमनगर अस्पताल ले गए। वहां हालत गंभीर देखते हुए सुमन को दून अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बेटियों तक को नहीं पहचान पा रही
कुछ देर इलाज चलने के बाद वह सुमन को लेकर लक्ष्मीपुर आ गए। यहां उनकी भांजी ने बताया कि उसकी मां को पिता, बुआ और दादा ने सिर पर फ्राईपैन मारा था। इससे वह नीचे गिर गईं। इसके बाद उन्होंने सुमन के बाल पकड़े और खींचकर बाहर ले गए। लात घूसों से भी सुमन को बुरी तरह पीटा। सुमन की अगले दिन फिर हालत बिगड़ गई तो विनीत उन्हें दून अस्पताल ले आए। यहां सुमन की मानसिक स्थिति भी खराब बताई जा रही है। सुमन अब अपनी बेटियों तक को नहीं पहचान पा रही है। एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि इस मामले में अर्पण यादव, उसके पिता गोपाल यादव, बहन सपना यादव और रानी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।