मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने सहसपुर क्षेत्र के रेतीवाला में 10 बीघा भूमि पर हुए अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार संयुक्त सचिव विनोद कुमार को भाऊवाला के रेतीवाला में अतुल्यम रिजार्ट के पास अवैध प्लॉटिंग की शिकायत मिली थी। संयुक्त सचिव ने जांच के लिए एमडीडीए को पत्र लिखा था। जांच में अवैध प्लॉटिंग की पुष्टि हुई। मंगलवार को एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर हरबर्टपुर क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक अभियंता मौके पर पहुंंचे। यहां अभिनव बंसल नाम के व्यक्ति की ओर 10 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। टीम ने अवैध प्लॉटिंग में हुए निर्माण को जेसीबी से तोड़ दिया। टीम में जेई प्रीतम सिंह, सुपरवाइजर प्यारे लाल आदि और पुलिसकर्मी शामिल रहे।
10 बीघा भूमि पर हुआ अवैध निर्माण तोड़ा
RELATED ARTICLES