नानकमत्ता में धार्मिक डेरा कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह के हत्याकांड के षड्यंत्र में नामजद मुख्य षड्यंत्रकारी 14 माह से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी बाबा अनूप सिंह को एसटीएफ ने हरिद्वार के गुरुद्वारा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को एसटीएफ ने नानकमत्ता थाना पुलिस की कस्टडी में सौंप दिया। थाना पुलिस बुधवार को बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी।
एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर की ओर से गठित निरीक्षक अब्दुल कलाम के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी और 14 माह से फरार चल रहे बाबा अनूप सिंह को हरिद्वार के श्यामपुर के गुरुद्वारा गैडी खाता से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बाबा अनूप सिंह को एसटीएफ ने नानकमत्ता पहुंचे कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।