नैनीताल। विश्व हिंदू परिषद के सनातन चिंतन सभा को देखते हुए सुबह से पुलिस अलर्ट रही। मुख्य कार्यक्रम स्थल पंत पार्क और प्रस्तावित जुलूस वाले क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी व एसएसबी के जवान डीएसए मैदान व इसके आसपास तैनात रहे। सुबह 10 बजे एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुलिस अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। उन्होंने नगर में हुई घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए हर गतिविधि पर नजर रखने को कहा। कहा कि प्रदर्शन स्थल पर उन्हें सभा करने दी जाए, लेकिन भीड़ के चारों ओर घेराबंदी रहे। जुलूस मार्ग पर भी पुलिस भीड़ के आगे-पीछे समेत अन्य स्थानों पर रहे। अधिकारियों ने एसएसपी को बाजार क्षेत्र में की गई बैरिकेडिंग समेत अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। फोर्स करीब 11 बजे से तैनात हो गई।
फोर्स अलर्ट पुलिस कप्तान ने ब्रीफिंग कर निर्देश दिए
RELATED ARTICLES