पतलोट के पास ओखलकांडा के पटरानी दुर्घटना में मारे गए चार मृतकों की मंगलवार को नम आंखों से अंत्येष्टि हुई। एक साथ चार चिताएं जलने के बाद गांव में हर तरफ मातम पसरा है।सोमवार को हरीशताल से पटरानी जा रहे बारात के वाहन के पटरानी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी। घायलों का हल्द्वानी एसटीएच में उपचार चल रहा है। हादसे में मारे गए डूंगर राम निवासी गांजा, पनुली देवी निवासी पटरानी, दीवान राम निवासी गलनी गांजा और नंदराम निवासी पटरानी की गमगीन माहौल में गांव के घाट में ही अंत्येष्टि की गई। मृतकों के परिजनों ने चिता को मुखाग्नि दी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पीएम रिपोर्ट के बाद मिलेगा मृतकों को मुआवजा
पटरानी सड़क हादसे में जान गंवाने वाले चार लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा दिया जाएगा। धारी के एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि चारों मृतकों के परिजनों को पीएम रिपोर्ट के बाद मानक के तहत 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएमओ से जल्द से जल्द पीएम रिपोर्ट देने को कहा गया है, ताकि मुआवजा राशि दी जा सके।
हादसे के बाद राजनीति करने का आरोप
पटरानी में सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों की ओर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग नेताओं पर सड़क हादसे के बाद भी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए दुघर्टना पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं।