Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डकिसान ने भागकर बचाई जान गेहूं के खेत में पहुंचा भालू

किसान ने भागकर बचाई जान गेहूं के खेत में पहुंचा भालू

बाजपुर। गांव पोपपुरी निवासी सोमपाल रविवार सुबह पांच बजे अपने खेत में भूसा भर रहा था। तभी वहां एक भालू दिखाई दिया जिस पर उसने भाग कर जान बचाई। शोर गुल होने पर खेत में काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि भालू गेहूं के खेत से झाड़ियों में चला गया। इधर, पूर्व सैनिक बल्लभ पांडे ने भी भालू को देखा। रविवार दोपहर बन्नाखेड़ा रेंज की टीम ने भालू की तलाश की। लेकिन वह नहीं मिला। ग्रामीणों ने भालू की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है। टीम में वनरक्षक सुरेश परगाई, अशरफी लाल, राम सिंह, किशन सिंह शामिल रहे। शुक्रवार बरहैनी क्षेत्र में हाथी ने हमला कर खेत की रखवाली कर रहे चौकीदार को घायल कर दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments