Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डआतंकी ठिकानों में खूनी धमाकों की खुशी में जमकर आतिशबाजी

आतंकी ठिकानों में खूनी धमाकों की खुशी में जमकर आतिशबाजी

हल्द्वानी। भारतीय सेना की ओर से चलाए गए आपरेशन सिंदूर के तहत पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम के आतंकी हमले का करारा जवाब देने से लोगों में खुशी का माहौल है। बुधवार को भाजपा के कुमाऊं संभाग कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरण किया गया। वहीं दूसरी ओर अलग-अलग संगठनों से जुड़े लोगों ने भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली की सराहना की।भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा कि भारतीय सेना ने पाक आतंकियों को करारा जवाब देकर देशवासियों के मान सम्मान की रक्षा की है।

सेना ने आतंक को करारा जवाब देकर दुनिया को आतंक से निपटने के अपने तरीके का अहसास कराया है। आतंकियों के लिए पनाहगाह का काम करने वाले पाकिस्तान की सेना और सरकार दोनों भारतीय सेना की कार्यवाही से सकते में हैं। आतंकियों के आका अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। पहलगाम में मासूम पर्यटकों की जान लेकर दहशत फैलाने वाले आतंकी आज स्वयं दहशत में भागे भागे फिर रहे हैं।इस दौरान प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, जिला महामंत्री रंजन सिंह बरगली, दायित्वधारी रेनू अधिकारी, शंकर कोरंगा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, प्रतिभा जोशी, हरिमोहन अरोरा, मधुकर श्रोत्रिय, नीरज बिष्ट, कंचन उप्रेती, मजहर नईम नवाब आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments