हल्द्वानी। नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट से वंचित इलाकों में भी इसे लगाने की कवायद शुरू हो गई है। बुधवार को ऊर्जा निगम के शहरी और ग्रामीण डिवीजन के अधिकारियों की महापौर और नगर आयुक्त के साथ बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि ऊर्जा निगम के अधिकारी स्ट्रीट लाइट के लिए कहां-कहां फेज वायर लगाए जाने हैं। कौन-कौन से डार्क स्पॉट हैं और कहां-कहां स्विच सिस्टम लगाया जाएगा। इसका विस्तृत सर्वे कर प्रस्ताव नगर निगम को देंगे। महापौर ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को 15 दिन के भीतर सर्वे रिपोर्ट देने के लिए कहा। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि पूरे शहर को स्ट्रीट लाइट से आच्छादित करने का निर्णय लिया गया है।
ऊर्जा निगम से रिपोर्ट मिल जाने के बाद इस पर आने वाला खर्च नगर निगम वहन करेगा और शहर की स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। कॉलोनाइजर को कॉलोनी में खुद लगाने होंगे पोल नगर आयुक्त ने बैठक में कहा कि कॉलोनाइजर कॉलोनी तो बना लेते हैं, लेकिन स्ट्रीट लाइट का पोल लगाने के लिए नगर निगम पर दबाव बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम के अधिकारी तय करें कि किसी भी कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट का पोल संबंधित कॉलोनाइजर लगाएगा ताकि नगर निगम को नई कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट लगाने में दिक्कतें नहीं आएं।