भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद जिला पुलिस अलर्ट है। जिले की सीमाओं पर वाहन चेकिंग की जा रही है। सीमाओं पर पुलिस बल की तैनात की गई है। भारतीय सेना ने मंगलवार रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद गृह मंत्रालय की ओर से सभी प्रदेशों में अलर्ट जारी किया गया था। इसे लेकर जिला पुलिस भी सतर्क हो गई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सभी थानों और चौकी प्रभारियों को जिले के बॉर्डर पर सघन चेकिंग कर असामाजिक तत्वों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सभी जगहों पर चेकिंग की जा रही है। बताया कि थाना क्षेत्र व बॉर्डर पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। अभी तक चेकिंग में कोईू संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है। जिले में नियम उल्लंघन करने पर 200 से अधिक लोगों के चालान किए गए और 17 वाहनों को सीज किया गया है।
डाॅक्टर, नर्सिंग स्टाफ को नहीं मिलेगा अवकाश
भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुई युद्ध की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने की कवायद शुरू हो गई है। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक और स्टाफ फिलहाल अवकाश पर नहीं जा सकेंगे। बुधवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में कॉलेज के प्राचार्य/डीन प्रो. केएस शाही की अध्यक्षता और सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल व जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरके सिन्हा की मौजूदगी में बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य व्यवस्था और तैयारी पर मंथन किया गया। डॉ. शाही ने बताया कि बर्न वार्ड की व्यवस्था मुकम्मल करा दी गई है। अस्पताल के वार्डों में पूरी व्यवस्था करा दी गई है। हादसे में घायल और झुलसने वाले लोगों का तत्काल इलाज किया जाएगा। बताया कि मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल परिसर में हर समय एंबुलेंस तैयार रहेगी। अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टरों और स्टाफ को मौजूद रहना होगा। किसी को भी अवकाश नहीं मिल पाएगा। बताया कि जिला अस्पताल के पीएमएस नियमित रूप से अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लेंगे। बृहस्पतिवार को एक बार फिर व्यवस्थाओं को परखा जाएगा। बैठक में एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक, एसीएमओ डॉ. राजेश आर्या आदि मौजूद थे।
आरपीएफ ने फ्लैग मार्च कर दिए आवश्यक निर्देश
काशीपुर में रेलवे सुरक्षा बल की ओर से फ्लैग मार्च कर यात्रियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बुधवार शाम आरपीएफ निरीक्षक सुखवंत सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने रेलवे स्टेशन पर फ्लैग मार्च किया। आधुनिक हथियारों और सुरक्षा कवच से लैस जवानों ने प्लेटफार्म और यार्ड में मार्च किया। इस दौरान स्टेशन पर यात्रियों से ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ ले जाने और संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति दिखने पर आरपीएफ को सूचित करने की अपील की। वहां पर आरपीएफ एसआई सत्यवीर सिंह समेत अन्य जवान मौजूद रहे।