Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधबंधक बनाकर युवक से लूटपाट करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

बंधक बनाकर युवक से लूटपाट करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर/किच्छा। पुलभट्टा में ऑनलाइन ट्रेडिंग का कारोबार करने वाले युवक को बंधकर बनाकर तमंचे के बल पर आठ हजार रुपये लूटने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। मामले में तीन अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।बरेली के थाना किला स्थित लक्ष्मीनारायण रोड साहूकारा निवासी फैसल रियाज ने किच्छा के पुलभट्टा थाने में छह मई को तहरीर दी। इसमें कहा कि वह ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करता है। वह अपने क्षेत्र के कथित पत्रकार शाहबाज बेग निवासी मोहल्ला मलूकपुर बाजदारान थाना किला जिला बरेली को जानता है।

आरोप है कि दो मई को शाहबाज ने उससे एक कंपनी के मालिक का ऑनलाइन ट्रेडिंग की पेमेंट मंगवाने की बात कही। 10 लाख की पेमेंट अपने खाते में मंगवाने पर दो प्रतिशत कमीशन देने की बात हुई। सहमति जताने पर चार मई की दोपहर शाहबाज ने उसके घर आया था और उसे अपने साथ किच्छा-हल्द्वानी रोड पर नीलकंठ होटल ले गया।होटल के कमरे में तस्लीम निवासी गोविंदपुर थाना सीबीगंज बरेली और शाहिद अली निवासी रैहपुरा बरेली पहले से मौजूद थे। इसी बीच बच्चन सैफी नाम का व्यक्ति कमरे में आया। बाद में शाहबाज, शाहिद और तस्लीम ने उसके हाथ-पैर बांधकर मुंह पर टेप चिपका दिया।शाहिद और बच्चन ने तमंचे निकालकर उसकी कनपटी पर रखे। फिर मारपीट कर पर्स लूट लिया था। पर्स में आठ हजार रुपये, आधार कार्ड और कागजात रखे थे। आरोपियों ने उसका मोबाइल के दो वॉलेट से कॉइन ट्रांसफर कर लिए और होटल का बाहर उसको छोड़कर भाग गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments