किच्छा। विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि गौला नदी के बहाव को पुराने स्थान पर करने की कवायद चल रही है। इसको लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गई है। नदी के पानी के बहाव को मशीनों से पुरानी जगह पर लाया जाएगा। विधायक बेहड़ ने बताया कि कि बाढ़ के कारण नदी के कटाव से शहर को हमेशा खतरा बना रहता है। अवैध खनन के चलते इसके दूसरी तरफ भी भूमि कटाव हो रहा है। किसानों की कई एकड़ जमीन नदी में समा चुकी है। इसको रोकने के लिए पिचिंग भी स्वीकृत कराई जा रही है। बताया कि कई करोड़ की लागत से पिचिंग बनेगी। उन्होंने आवास विकास स्थित कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनीं।
गौला नदी के दूसरे तट पर कराई जाएगी पिचिंग बेहड़
RELATED ARTICLES