खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नगला तराई ग्राम पंचायत में 254 लाख रुपये की धनराशि से निर्माणाधीन मां पूर्णागिरि मंदिर के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को मंदिर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने व मंदिर में पानी व शौचालय व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने समय बद्धता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने डीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि कार्यदायी संस्था अथवा ठेकेदार अच्छा कार्य नहीं करें तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने लोहिया हेड कैंप कार्यालय में जनता से मुलाकात की व उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से अल्मोड़ा के लिए रवाना हुए। वहां पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, काशीपुर मेयर दीपक बाली, अनिल कपूर डब्बू, खटीमा नगर पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, प्रकाश तिवारी, कमल जिंदल, सकीर अहमद अंसारी आदि थे।
इस्लाम नगर में इंटर कॉलेज खोलने की मांग
खटीमा। सकीर अहमद अंसारी ने सीएम धामी को ज्ञापन सौंपते हुए मुस्लिम पसमांदा समाज के लिए प्रदेश में एक कल्याण निधि बनाने की मांग की, जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होंने मुस्लिम समाज के बच्चों के लिए इस्लाम नगर में इंटर कॉलेज खोलने की मांग की। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संगठन ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर उनकी सभी लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की। संवाद